उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आर्केस्ट्रा लाइट का कई युवाओं की आंखों पर पड़ा असर, चल रहा इलाज

यूपी के अंबेडकर नगर में आर्केस्ट्रा लाइट का कई युवाओं की आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सभी का इलाज जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में चल रहा है.

etv bharat
आर्केस्ट्रा लाइट से युवाओं की आखें हुई खराब.

By

Published : Feb 5, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर:जिले में आर्केस्ट्रा लाइट का युवाओं की आखों पर प्रभाव होने का मामला सामने आया है. मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के ग्राम मुस्कुराई में आर्केस्ट्रा लाइट के चलते तकरीबन दस से अधिक युवाओं की आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

आर्केस्ट्रा लाइट से युवाओं की आखें हुईं खराब.

आर्केस्ट्रा लाइट का आंखों पर असर

  • मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्कुराई का है.
  • मंगलवार रात एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था.
  • कार्यक्रम में आस-पास के गांव के युवा भी गए थे.
  • कुछ युवाओं को आंखों में जलन और दर्द होने का अहसास हुआ.
  • कुछ समय बाद युवाओं के आंखों का खुलना भी मुश्किल हो गया.
  • सुबह होते-होते यह संख्या 100 के ऊपर पहुंच गई.
  • जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: डिफेंस एक्सपो से होगा देश को फायदा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आंखों में लेजर लाइट लगने से कार्निया की नसें प्रभावित हो जाती हैं, जिससे रोशनी पर प्रभाव पड़ता है. इससे बचने की जरूरत है.
-डॉ. पंकज कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details