अंबेडकरनगर: केंद्र सरकार द्वारा सेना में अग्निवीर नियुक्त किए जाने की घोषणा के बाद युवाओं में इसका विरोध भी शुरू हो गया है. जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले बुधवार को युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा. बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पहले ही ट्वीट कर सरकार की इस नीति का विरोध कर चुके हैं.
युवाओं को रोजगार देने और सेना को शसक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सेना में अग्निवीर जवानों की नियुक्ति का फैसला लिया है. अग्निवीर के पद पर महज चार वर्ष के लिए ही युवाओं की भर्ती होगी, जिसमे से 25 प्रतिशत युवाओं का सेवा विस्तार होगा और शेष को बाहर कर दिया जाएगा. सरकार के इस निर्णय के विरोध में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आवाज उठाई. इसके बाद अब लगातार इसके विरोध में आवाजें मुखर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले- लोग कानून को अपने हाथ में न लें, वरना...