उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में अग्निवीर योजना का विरोध शुरू, युवा बोले- ये तो धोखा है - People Youth Association in Ambedkar Nagar

अंबेडकरनगर में अग्निवीर नियुक्त किए जाने की घोषणा के बाद युवाओं में इसका विरोध शुरू हो गया है. उनका कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है.

etv bharat
अग्निवीर योजना का विरोध

By

Published : Jun 15, 2022, 10:48 PM IST

अंबेडकरनगर: केंद्र सरकार द्वारा सेना में अग्निवीर नियुक्त किए जाने की घोषणा के बाद युवाओं में इसका विरोध भी शुरू हो गया है. जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले बुधवार को युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा. बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पहले ही ट्वीट कर सरकार की इस नीति का विरोध कर चुके हैं.

युवाओं को रोजगार देने और सेना को शसक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सेना में अग्निवीर जवानों की नियुक्ति का फैसला लिया है. अग्निवीर के पद पर महज चार वर्ष के लिए ही युवाओं की भर्ती होगी, जिसमे से 25 प्रतिशत युवाओं का सेवा विस्तार होगा और शेष को बाहर कर दिया जाएगा. सरकार के इस निर्णय के विरोध में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आवाज उठाई. इसके बाद अब लगातार इसके विरोध में आवाजें मुखर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले- लोग कानून को अपने हाथ में न लें, वरना...

वहीं, अंबेडकरनगर में जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन हुआ. अजय प्रताप ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सेना में खुली भर्ती नहीं हुई, जिससे तमाम युवाओं की हसरत अधूरी रह गई. अब तीनों सेनाओं में अग्निवीर की भर्ती का प्रस्ताव ला कर सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details