अम्बेडकरनगरः गैर जनपद से आने वाले प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं को लेकर सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. मजदूरों के पलायन पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. सपा के वरिष्ठ नेता विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन प्रशासन बच्चों को न दूध दे रहा है और न ही खाना मजदूर पैदल ही घर जा रहे हैं.
अम्बेडकरनगरः प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना - covid 19
अम्बेडकरनगर में प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता हीरालाल यादव ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन प्रवासी मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
![अम्बेडकरनगरः प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना ambedkarnagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7214230-855-7214230-1589556828402.jpg)
पलायन करते प्रवासी मजदूर
उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणाओं और जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं मजदूरों को नहीं मिल पा रही है. सरकार ने प्रवासी मजदूरों को राशन का किट और एक हजार रुपये देने की बात कही थी, लेकिन मिल नहीं रहा है. सपा नेता के इस आरोप पर हमने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन सभी किसी का नंबर नहीं लग रहा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST