अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख में अब महज दो दिन का समय बचा है. 21 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता द्वारा कयासों का दौर जारी है. इन्ही सब के बीच जनता का विचार जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची जलालपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला जफराबाद में, जहां लोगों के जुबान पर बस एक ही बात रही विकास, भ्रष्टाचार और रोजगार की समस्या.
उपचुनाव: जानें विकास और रोजगार को लेकर क्या है जलालपुर की जनता का नजरिया - jalalpur assembly
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में जनता के मन मे सरकार के प्रति समर्थन है, लेकिन विकास और रोजगार को लेकर नाराजगी भी है. उपचुनाव के मतदान में दो दिन का समय बकी है. 21 अक्टूबर को मतदान होना है और ऐसे में राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता द्वारा कयासों का दौर जारी है.
शौचालय का काम बंद
एक अन्य महिला का कहना था कि उनको शौचालय के लिए पैसा तो मिला, लेकिन आठ हजार रुपये ही मिला है, जिससे वह अधूरा ही हो पाया है और योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं वृद्ध महिला इंद्रमती का कहना है कि उन्हें सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. शौचालय भी मिला और गैस कनेक्शन भी मिला है. युवा मतदाता आकाश का कहना है कि वोट विकास और रोजगार के मुद्दे पर ही पड़ेगा, लेकिन न तो विकास हो रहा है और न ही रोजगार मिल रहा है. ये सरकार नौकरियों को भी खत्म कर रही है.