अंबेडकरनगर:शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सफाई कर्मी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को देखने उमड़ी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसमें भगदड़ मचने से एक सफाई कर्मी घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
अंबेडकरनगर: सीएम के कार्यक्रम में भगदड़ से सफाई कर्मी की मौत - अंबेडकरनगर ताजा समाचार
अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सफाई कर्मी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को देखने उमड़ी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसमें भगदड़ मचने से सफाई कर्मी की मौत हो गई.
सीएम के कार्यक्रम में सफाई कर्मी की मौत.
क्या है पूरा मामला-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अंबेडकरनगर के दौरे पर थे.
- मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर में जलालपुर पहुंचे और एनडी कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया.
- कार्यक्रम के पहले ही जैसे सीएम का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा तो उसे देखने के लिए भीड़ एकाएक बेकाबू हो गई.
- सफाई कर्मी सुरेश कन्नौजिया भी सीएम योगी को देखने के लिए आया था.
- इस दौरान भगदड़ मचने से वह घायल हो गया.
- आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर: सीएम योगी के दौरे पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 200 मीटर पहले लगेगी वाहन पर रोक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST