उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन की ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनीं निशा - ambedkarnagar traffic inspector

अंबेडकरनगर जिले में यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में जिले के बालिका विद्यालय प्रसादपुर में पढ़ने वाली छात्रा निशा यादव को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एक दिन के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया.

एक दिन की ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी निशा
एक दिन की ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी निशा

By

Published : Feb 1, 2021, 5:22 PM IST

अंबेडकरनगर: जनपद में यातायात पुलिस अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बालिका विद्यालय प्रसादपुर में पढ़ने वाली छात्रा निशा यादव को एक दिन के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया. एक दिन की ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी निशा यादव ने शहर का भ्रमण करते हुए यातायात को और बेहतर बनाने के लिए कई टिप्स दिए.

एक दिन की ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी निशा
एक दिन की ट्रफिक इंस्पेक्टर बनाई गईं निशा

जिले में एसपी के निर्देशन में पुलिस राष्ट्रीय यातायात माह अभियान चला रही है. अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली निशा यादव को 1 दिन का ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया. इस दौरान निशा यादव ने पूरे शहर का भ्रमण करते हुए यातायात नियमों को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा को कुछ जरूरी टिप्स दिए. निशा यादव ने लाउडस्पीकर से लोगों से हेलमेट पहनने, नशे में वाहन न चलाने की अपील की.

निशा को ये कमियां आईं नजर

बातचीत में निशा यादव ने बताया कि शहर में भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि दो पहिया वाहन चालक सड़क के किनारे अपना वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का भी प्रयोग नहीं कर रहे थे. इसके चलते दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवाते हैं. निशा यादव ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक होना चाहिए. इससे बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

यातायात पुलिस अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है. यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक बच्ची को 1 दिन का ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया गया है. बच्ची से मिले सुझावों पर अमल करते हुए यातायात व्यवस्था को और सुचारु ढंग से संचालित किया जाएगा.

- डॉक्टर कौस्तुभ, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details