अंबेडकरनगर: जनपद में यातायात पुलिस अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बालिका विद्यालय प्रसादपुर में पढ़ने वाली छात्रा निशा यादव को एक दिन के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया. एक दिन की ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी निशा यादव ने शहर का भ्रमण करते हुए यातायात को और बेहतर बनाने के लिए कई टिप्स दिए.
जिले में एसपी के निर्देशन में पुलिस राष्ट्रीय यातायात माह अभियान चला रही है. अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली निशा यादव को 1 दिन का ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया. इस दौरान निशा यादव ने पूरे शहर का भ्रमण करते हुए यातायात नियमों को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा को कुछ जरूरी टिप्स दिए. निशा यादव ने लाउडस्पीकर से लोगों से हेलमेट पहनने, नशे में वाहन न चलाने की अपील की.
निशा को ये कमियां आईं नजर