अम्बेडकरनगर: विधानसभा उप चुनाव की आहट के साथ ही नेताओं में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि योगी सरकार जहां दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही है, वहीं इस सरकार में भ्रष्टाचार पिछले सरकारों की अपेक्षा 5 गुना ज्यादा बढ़ा है, पहले पुलिस जो काम पांच सौ रुपये लेकर किया करती थी, अब उसी काम के लिये 5 हजार से 10 हजार रुपये लिए जा रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से की बातचीत. पढ़ें: जिला अस्पताल में सपा नेता का हंगामा, डॉक्टरों में नाराजगी
जानिए क्या कहा ओमप्रकाश राजभर ने
स्वामी चिन्मयानन्द प्रकरण पर सरकार को घेरते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार उसको बचाने का कार्य कर रही है, तभी तो दुष्कर्म के आरोपी विधायक सेंगर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही कार्रवाई हुई, पूर्व मंत्री ने कहा कि योगी के बछड़े किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, यह सरकार पिछड़ों को गुलाम बनाना चाहती है.
मेरी पार्टी 13 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
जो कार्य पिछली सरकार में पुलिस 500 रुपये लेकर किया करती थी. वहीं इस सरकार में उसी कार्य के लिए पांच से दस हजार रुपये लिए जा रहे हैं. ये बात जब सरकार में था तब भी कहता था आज भी कह रहा हूं, मेरी पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राजभर ने कहा कि समान शिक्षा नीति लागू हो, यूपी में शराब बंदी हो और सामाजिक न्याय की रिपोर्ट लागू हो यही हमारा चुनावी मुद्दा होगा.