अंबेडकरनगर: कोरोना फाइटर के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों की हालत बदहाल है. लगातार 24 घंटे कोविड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को क्वारंटाइन सेंटर पर प्रयाप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे डॉक्टर के भोजन में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर किचन की जांच की और नमूना एकत्रित किया और किचन संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए.
ईटीवी भारत ने खाने में कॉकरोच निकलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही कॉलेज में हड़कम्प मचा रहा. दोपहर में खाद्य सुरक्षा की टीम ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में डॉक्टरों को दिए जाने वाले भोजन व किचन की जांच की.