अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. स्टाफ नर्स की लापरवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स को पैसा न देने की एवज में लापरवाही बरती गई, जिससे नवजात बच्चे की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
पैसे न देने पर रोका इलाज...
- मामला अम्बेडकरनगर जिले के जिला अस्पताल का है.
- अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के महेश कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था.
- पीड़ित ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के समय स्टाफ नर्स ने दो हजार रुपये लिए थे.
- एक हजार रुपये की मांग बार-बार स्टाफ नर्स कर रही थी.
- पैसा न देने पर हमारे बच्चे को आईसीयू में भर्ती नहीं कराया, जिससे हमारे बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी.
- हमने नर्स से डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और कहा जाके दिखा दो.