अंबेडकरनगर: बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के पास NH-233 पर बना पुल टूटा गया है. कार्यदायी संस्था ने इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया, जिसके कारण एनएच पर बना नवनिर्मित पुल टूट गया.
- निर्माण के छह माह के अंदर ही टूट गया एनएच पर बना पुल.
- बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के निकट टूटा NH-233 पर बना पुल.
- एनएच के निर्माण में चरम पर है कार्यदायी संस्था की मनमानी.
- भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के दावे की पोल खोल रहा है एनएच का निर्माण.
- इसके पहले NH-233 पर ही टांडा क्षेत्र के सुलेमपुर गांव के पास बने अंडर पास में भी आई थी दरार.