उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: छह महीने के अंदर टूटा NH-233 पर नवनिर्मित पुल

बसखारी विकास खंड में निर्माण के छह माह के अंदर ही NH-233 पर बना पुल टूट गया है. वहीं एसडीएम एनएच के अधिकारियों को इसकी मरम्मत करने के निर्देश देने की बात कह रहे हैं.

NH-233 पर नवनिर्मित पुल टूटा.

By

Published : Jun 29, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के पास NH-233 पर बना पुल टूटा गया है. कार्यदायी संस्था ने इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया, जिसके कारण एनएच पर बना नवनिर्मित पुल टूट गया.

NH-233 पर नवनिर्मित पुल टूटा.
  • निर्माण के छह माह के अंदर ही टूट गया एनएच पर बना पुल.
  • बसखारी विकास खंड के बड़ियानी गांव के निकट टूटा NH-233 पर बना पुल.
  • एनएच के निर्माण में चरम पर है कार्यदायी संस्था की मनमानी.
  • भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के दावे की पोल खोल रहा है एनएच का निर्माण.
  • इसके पहले NH-233 पर ही टांडा क्षेत्र के सुलेमपुर गांव के पास बने अंडर पास में भी आई थी दरार.

स्थानीय निवासी राम आशीष का कहना है कि अभी छह माह भी नहीं हुआ था कि पुल टूट गया है. जल्दबाजी में इस पुल का निर्माण कराया गया. घटिया सामग्री लगाई गई जिसका नतीजा सामने है.

अभी-अभी जानकारी हुई है कि NH-233 पर बना पुल टूट गया है. इस बारे में एनएच के अधिकारियों को इसकी मरम्मत का निर्देश दिया गया है.
-एमपी सिंह, एसडीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details