उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगरः बेबस गरीबों का सहारा बनी मुस्लिम युवाओं की टीम, इंसानियत के आगे फीकी पड़ी मजहब की लकीर - लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य

यूपी के अंबेडकरनगर में लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम युवा गरीबों को खाना खिला रहे हैं. जिले में जो भी लाचार मिल रहा है, उसे राशन का पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. अब तक ये युवा 500 गरीब परिवारों की मदद कर चुके हैं.

ambedkar nagar news
गरीबों को राशन बांटते लोग.

By

Published : Mar 31, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरःलॉकडाउन के कारण दो वक्त की रोटी को मजबूर गरीबों के लिए मुस्लिम युवाओं की टीम फरिश्ता बन कर सामने आई है. युवाओं की ये टीम न जाति देखती है और न ही धर्म. जो भी लाचार मिला उसे राशन का पैकेट दे रही है. युवाओं ने ये बीड़ा उठाया है, कि वो अपनी जानकारी में किसी भी इंसान को भूखा नहीं सोने देंगे. युवाओं की ये टीम अब तक करीब 500 गरीब परिवारों की मदद कर चुकी है.

गरीबों को राशन बांटते लोग.

राजनीति की चौसर पर हिन्दू और मुसलमान को भले ही अलग-अलग बांट दिया गया हो, लेकिन टाण्डा नगरी में मुस्लिम युवाओं की टीम इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है. लॉकडाउन के बाद रोजगार बंद हो गए हैं. रोज कमाने-खाने वालों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. ऐसे में टाण्डा निवासी मुजीब अहमद सोनू और कसीम के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने घर-घर राशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया. साथ ही रोज गरीबों और असहाय लोगों को खाना खिला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-'जनता कर्फ्यू' से अंबेडकरनगर में पसरा सन्नाटा, PM मोदी के आह्वान का दिखा असर

मुजीब अहमद का कहना है, कि हमारा यह प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहे. हमारी जानकारी में यदि एक भी व्यक्ति भूखा है तो उनका भोजन करना व्यर्थ है. युवाओं का कहना है,कि उनका इस्लाम भी यही सिखाता है कि पहले भूखे को खाना खिलाओ, यह सबसे बड़ा धर्म है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details