उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: प्रशासन ने छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान - अन्ना पशुओं को नगर निगम ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में शनिवार को एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर पशुपालन विभाग की टीम एवं सफाई कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान 36 से अधिक जानवरों को पकड़ा गया.

etv bharat
अन्ना पशुओं को नगर निगम ने पकड़ा

By

Published : Mar 15, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे और सड़कों पर परेशानी का सबब बने छुट्टा जानवरों को लेकर अब प्रशासन भी हलकान होने लगा है. किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए प्रशासन अभियान चलाकर छुट्टा जानवरों को पकड़कर पशु आश्रय में बंद कर रहा है. अम्बेडकर नगर के आलापुर तहसील में एसडीएम के निर्देश पर 36 से अधिक छुट्टा जानवर पकड़कर पशु आश्रम भेजा गया है.

अन्ना पशुओं को नगर निगम ने पकड़ा

शनिवार को अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार में घूम रहे छुट्टा जानवरों की धरपकड़ शुरू की गई.

एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. विवेक सिंह के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम एवं सफाई कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने छुट्टा जानवरों को एकत्रित कर धरपकड़ शुरू की.

तकरीबन 36 से अधिक जानवरों को पकड़ा गया. इन छुट्टा जानवरों की वजह से जहां किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, वहीं सड़कों पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.

छुट्टा जानवरों को पशु आश्रय स्थल चहोड़ा शाहपुर पहुंचाया जाएगा. कहीं भी छुट्टा जानवर घूमते हुए मिलते हैं तो उन्हें पशु आश्रय स्थल भेजने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही साथ ग्रामीण अपने पालतू जानवरों को छोड़ दे रहे हैं, जिससे संख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में यदि कोई अपने जानवर छोड़ता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.
विवेक सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details