उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं असलहे के साथ मॉडलिंग करने वाली भाजपा नेता - सरिता गुप्ता की फोटो वायरल

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में अकबरपुर की नगरपालिका चेयरमैन सरिता गुप्ता की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में वह शादी समारोह में बंदूक लहराती नजर आईं.

असलहे के साथ मॉडलिंग करने वाली भाजपा नेत्री
असलहे के साथ मॉडलिंग करने वाली भाजपा नेत्री

By

Published : Dec 15, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:36 PM IST

अम्बेडकरनगर:शासन की लाख सख्ती के बावजूद भाजपा नेता ने असलहे के साथ खुद और परिजनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है. भाजपा नेता अकबरपुर नगरपालिका चेयरमैन सरिता गुप्ता ने बंदूक के साथ मांडलिंग शीर्षक से अपने फेस बुक पर फोटो शेयर की है. हलांकि इसके बाद में फोटो को डिलीट कर दिया. मामला सत्ता पक्ष के नेता से जुड़े होने के कारण प्रशासन भी मौन है.

असलहे के साथ मॉडलिंग करने वाली भाजपा नेत्री
जानिए पूरा मामलाअकबरपुर नगरपालिका चेयरमैन भाजपा नेता सरिता गुप्ता ने अपने फेसबुक आईडी से शादी में बंदूक के साथ मांडलिंग शीर्षक से स्वयं और परिजनों की फोटो शेयर किया है ,जिसमे चेयरमैन सरिता गुप्ता रिपीटर बंदूक के साथ अलग अलग एक्शन की फोटो लगाई है. यही नहीं उनके घर के अन्य लोगों ने भी असलहे के साथ फोटो खिंचाई है, जिसे भाजपा नेता ने शेयर भी किया है.सभी तस्वीरें एक शादी समारोह की बताई जा रही हैं.

एक तरफ जहां शासन ने इस तरह की तस्वीरें शेयर करने पर रोक लगाई है ,वहीं इसके बावजूद भाजपा नेता ही शासन की मंशा को तार तार कर रहे हैं. मामला चर्चा में आने पर उन्होंने फोटो डिलीट कर दिया.

सीओ केके शुक्ला का कहना है कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई जरूर होगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details