उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: व्यापार कर अदा न करने पर नगरपालिका का बैंक खाता सीज, 50 लाख बकाया - नगरपालिका टांडा

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में व्यापार कर नहीं चुकाने पर नगर पालिका टांडा का बैंक खाता सीज कर दिया गया है. टांडा नगरपालिका पर तकरीबन 50 लाख रुपये व्यापार कर का बकाया है.

etv bharat
नगरपालिका टांडा का बैंक खाता सीज

By

Published : Mar 8, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर:जिले मेंव्यापार कर अदा न करने को लेकर विवादों में घिरी टांडा नगरपालिका पर अब तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आरसी जारी करने के बावजूद बकाया जमा न करने पर एसडीएम ने पंजाब नेशनल बैंक टांडा में संचालित नगरपालिका के खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी है. नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि उसने पैसा जमा करा दिया था, लेकिन राजस्व विभाग ई-चालान को नहीं मान रहा है. मामला न्यायालय में है.

नगरपालिका टांडा का बैंक खाता सीज

मंडल की ए ग्रेड टांडा नगरपालिका पर तकरीबन 50 लाख रुपये का व्यापार कर का बकाया है, जिसको लेकर तहसील प्रशासन आरसी भी जारी कर चुका है, लेकिन नगरपालिका द्वारा उसे जमा नहीं किया गया, जिसके बाद एसडीएम अभिषेक पाठक ने नगरपालिका पर कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक टांडा में संचालित खाते को सीज कर कर दिया है. अब नगरपालिका इस खाते से कोई भी लेनदेन नहीं कर सकती है.

इसे भी पढ़ें:-मां ने बेटों के नाम पर रखा बेटियों के नाम, लाडली मोहित ने रच दिया इतिहास

नगरपालिका ने पहले ही टैक्स जमा कर दिया था, लेकिन उसके ई-चालान को राजस्व विभाग मानने को तैयार नहीं है. इसलिए कार्रवाई हुई है और खाता सीज किया गया है.
-मनोज कुमार सिंह ,ईओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details