उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP सांसद का ऑडियो वायरल, कहा- पैसा और लड़की देकर मिलता है टिकट

लोकसभा से टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद हरिओम पांडे काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया गया है. बता दें कि भाजपा इस बार प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी को अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ा रही है.

हरिओम पांडे

By

Published : Apr 17, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: जिले से भाजपा के निवर्तमान सांसद हरिओम पांडे ने पार्टी के आला नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगा कर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि पार्टी में पैसा देने और लड़की की सप्लाई करने पर टिकट मिलता है. इस चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता .

सुनिए वायरल ऑडियो

क्या है पूरा मामला

  • भाजपा सांसद हरिओम पांडे का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • इसमें वह अपने एक समर्थक से बात करते हुए कह रहे हैं कि मैंने बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा नहीं की, इस लिए टिकट कट गया.
  • हरिओम पांडे ने कहा कि भाजपा में उसी को टिकट मिलता है, जो नेताओं को पैसा देता हो और लड़की की सप्लाई करता हो.
  • भाजपा जिलाध्यक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
  • अभी हाल ही में एक लड़की जिलाध्यक्ष पर बलात्कार का आरोप लगा कर धरने पर बैठी थी.
  • सांसद ने कहा कि इस समय संगठन में सपा-बसपा का बोलबाला है और बसपा को लाभ पहुंचाने के लिए सब किया जा रहा है.

दरअसल, लोकसभा से टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद हरिओम पांडे काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया गया है. बता दें कि भाजपा इस बार प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी को अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details