उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में 'मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट' का शुभारंभ - महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज

अम्बेडकर नगर स्थित महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का शुभारंभ किया गया. इस यूनिट में महिलाओं और बच्चों को एक ही जगह सारी सुविधा मिलेगी.

मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का  शुभारंभ
मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का शुभारंभ

By

Published : Mar 5, 2021, 9:01 AM IST

अम्बेडकर नगर: जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट का शुभारंभ हुआ. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कौशिक ने इसका शुभारंभ किया. इस यूनिट में मां और बच्चे को इलाज की सारी सुविधा एक ही कक्ष में मिलेगी.

ओपीडी सुविधा के साथ जांच की व्यवस्था उपलब्ध

मेडिकल कॉलेज में आने वाले जच्चा और बच्चा को इलाज के लिए के इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके लिए ही मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट की शुरुआत की गई. इस यूनिट की स्थापना बाल रोग विभाग में की गई है. यहां पर ओपीडी सुविधा के साथ जांच की व्यवस्था भी मिलेगी. शुरुआत के पहले दिन बाल रोग विभाग में डॉ. विजय यादव ने मरीजों का इलाज किया.

इसे भी पढ़ें :कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सिपाही की हालत बिगड़ी

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कौशिक ने बताया कि इस यूनिट में महिलाओं और बच्चों को एक ही जगह सारी सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर डॉ. जहीर, डॉ. हिना सैय्यदा, उजमा कौशर, डॉ. पारुल आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details