अम्बेडकरनगर: जिले में तीन बदमाशों द्वारा टांडा ब्लॉक के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख की हत्या के मामले में भीड़ का रौद्र रूप सामने आया है. यहां लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में गोली मारने वाले एक बदमाश को अधमरा कर उसके चेहरे पर तेल छिड़ककर जला दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने चेहरे पर से आग बुझाई. बदमाश को जलाने का ये वीडियो वारदात के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
अम्बेडकरनगर में सामने आया भीड़ का रौद्र रूप, हत्यारे पर तेल छिड़ककर जलाया
अम्बेडकरनगर जिले में तीन बदमाशों ने ब्लॉक के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख की हत्या कर दी. इससे गुस्साए लोगों ने दो बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. वहीं तीसरे हत्यारे को जिंदा पकड़ लिया गया था. मृत बदमाशों में से एक पर तेल डालकर लोगों ने आग लगा दी, इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस की मानें तो एक अपराधी को ग्रामीणों ने जबकि एक को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
दरअसल इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा शुक्रवार दोपहर उतरेथू बाजार स्थित एक बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे तीन असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों चलाकर धर्मेंद्र की हत्या कर दी. मौके पर मौजूद रामभवन बदमाशों से भिड़ गए, इसी बीच बदमाशों ने उन पर भी फायर झोंक दिया, जिससे राम भवन के हाथ में गोली लग गई. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ने के बाद पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिनकी बाद में मौत हो गई. वहीं एक बदमाश जो गन्ने के खेत में छिपा था, उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया.
मारे गए इन बदमाशों में से एक बदमाश पर लोगों ने तेल डालकर आग भी लगा दी थी. इसी मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. जलाए गए अपराधी की पहचान डीएम सिंह के रूप में हुई है, जो कि जिले के खेंवार गांव का रहने वाला था. इस मामले में ग्रामीण जहां दो बदमाशों को मारने का दावा कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि एक अपराधी को ग्रामीणों ने जबकि, एक को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा है.
इस घटना को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि तीन बदमाशों ने धर्मेंद्र को गोली मारी थी. संसार सिंह ने हत्या की साजिश रची, क्योंकि उसका मृतक से पुराना विवाद था. एक बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला जबकि, एक बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा गया है. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया था. अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. वहीं गन्ने के खेत से पकड़े गए तीसरे बदमाश का इलाज चल रहा है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनका इतिहास खंगाला जा रहा है.