अंबेडकरनगर: मामला बसखारी विकास खण्ड के ग्राम रामपुर बेनीपुर का है. गांव में चकरोड के मरम्मत का कार्य होना था. मनरेगा जॉब कार्डधारकों को आस जगी कि इस लॉकडाउन में उन्हें कार्य मिलेगा. लेकिन कार्डधारकों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने रात्रि में ट्रैक्टर से चकरोड की जुताई करा उसकी मरम्मत करा दी, जिससे गांव के जॉब कार्डधारक मजदूरों को काम नहीं मिला.
मशीनों से काम करा रही ग्राम पंचायतें, काम के लिए भटक रहे हैं मनरेगा जॉब कार्ड धारक
यूपी में अंबेडकरनगर के बसखारी विकास खण्ड के ग्राम रामपुर बेनीपुर में मजदूरों की जगह मशीनरी का उपयोग कर काम कराया जा रहा है. इस वजह से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है.
मनरेगा जॉब कार्ड धारक
मजदूर कैलाशी देवी ने कहा कि उनके पास मनरेगा जॉब कार्ड है, वे काम भी करना चाहती हैं. लॉकडाउन में कहीं काम नही मिल रहा है. गांव में प्रधान ने रात्रि चकरोड की जुताई करा मरम्मत करा दी.
इस पूरे मामले पर रामपुर बेनीपुर की ग्राम प्रधान प्रभू देवी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. प्रधान द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST