अंबेडकरनगर: जिले में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात के बाद शनिवार की रात बेखौफ लुटेरों ने एटीएम मशीन को ही लूट लिया. एटीएम से पैसा निकालने में असफल होने पर लुटेरों ने मशीन को एसपी आवास के बगल स्थित इंजीनियरिंग कालेज के सामने फेंक फरार हो गए. घटना कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर तिराहे की है.
अम्बेडकरनगर में बेखौफ हो रहे लुटेरे, बैंक लूट के बाद अब एटीएम मशीन को लूटा
यूपी के अंबेडकरनगर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शनिवार की रात लुटेरे एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने लगे. पैसा निकालने में असफल होने पर लुटेरे मशीन को एसपी आवास के पास छोड़कर फरार हो गए.
बदमाशों ने एटीएम मशीन को लूटा.
इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर में दहशत के वो ढाई मिनट, देखिये बैंक लूट का LIVE VIDEO
क्या है पूरी घटना
- घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर तिराहे की है.
- बैंक लूट के पांच दिन के भीतर ही जिले में हुई दूसरी बड़ी वारदात हुई है.
- लुटरों ने HDFC एटीएम मशीन को उखाड़ने के बाद लेकर भागने का किया प्रयास.
- असफल होने पर मशीन एसपी आवास के सटे इंजीनियरिंग कालेज के सामने फेंककर फरार हो गए.
- पांच दिन पहले हुए लूट कांड का अभी तक पर्दाफाश नहीं हो पाया है.
- जिले में एसटीएफ सहित कई जिलों की पुलिस टीम ने डेरा जमा रखा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST