उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: मुठभेड़ में इनामी अपराधी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल - पुलिस मुठभेड़

अंबेडकरनगर जिले में बीती रात पुलिस और अपराधी के बीच मुड़भेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान अपराधी घायल हो गया. वहीं पुलिस का एक जवान भी गोली लगने से घायल हुआ है. अस्पताल में दोनों का इलाज कराया रहा है. गिरफ्तार अपराधी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है.

etv bharat
अस्पताल में पुलिस टीम.

By

Published : Sep 19, 2020, 9:12 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में बीती रात पुलिस और टॉप टेन अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुड़भेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें अपराधी घायल हो गया. फायरिंग में पुलिस का एक जवान भी गोली लगने से घायल हुआ है. अस्पताल में दोनों का इलाज कराया रहा है. गिरफ्तार अपराधी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है.

मामला थाना आलापुर क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि चहोड़ा घाट के पास आलापुर और जहांगीरगंज पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी समय एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा.

घेराबंदी होने पर उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. इस दौरान एक सिपाही के पैर में भी गोली लगी. घायल बदमाश की पहचान टाण्डा कोतवाली क्षेत्र निवासी मुकेश चौहान के रूप में हुई है, जो टाण्डा कोतवाली का टॉप टेन अपराधी है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी घायल हुआ है. एक सिपाही भी घायल हुआ है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से असलहा, मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details