उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: प्रधान और कोटेदारों के सहारे उपचुनाव फतह करना चाहती है BJP ! - जलालपुर उपचुनाव समाचार

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कोटेदारों और प्रधानों के साथ बैठक की. वहीं बैठक के बाद प्रधानों ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया.

प्रधानों ने बैठक को राजनीतिक स्टंट बताया.

By

Published : Sep 13, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:जलालपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर अब सियासत का अंदाज भी बदलने लगा है. जिन कोटेदारों और ग्राम प्रधानों की कोई सुध लेने वाला नहीं था. अब उनको खुश करने के लिए विकास की समीक्षा के नाम पर प्रभारी मंत्री बैठक कर रह उनके हर दर्द को दूर करने का दावा कर रहे हैं. हलांकि इस बैठक को राजनीतिक स्टंट बता कर दो दिन में समस्याओं का हल न होने पर प्रधानों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है.

प्रधानों ने बैठक को राजनीतिक स्टंट बताया.
  • जलालपुर विधानसभा के एनडी इंटर कॉलेज में प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कोटेदारों और प्रधानों के साथ किया बैठक की.
  • बैठक में प्रधानों और मंत्री के बीच हुए बातचीत में प्रधानों ने अपनी समस्या गिनाई.
  • मंत्री ने तत्काल समस्या हल करने का अधिकारियों को निर्देश दिए.
  • वहीं प्रधानों ने इस बैठक को राजनीतिक स्टंट बताया.

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में बैठकर ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए जितना धन देने की बात करते हैं. उसका कुछ ही हिस्सा प्रधानों तक पहुंचता है. ये समीक्षा बैठक केवल राजनीतिक स्टंट है. यदि हमारी समस्या का हल नहीं हुआ तो हम इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
-अनिल टाइगर ,ग्राम प्रधान

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details