अंबेडकरनगर:जलालपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर अब सियासत का अंदाज भी बदलने लगा है. जिन कोटेदारों और ग्राम प्रधानों की कोई सुध लेने वाला नहीं था. अब उनको खुश करने के लिए विकास की समीक्षा के नाम पर प्रभारी मंत्री बैठक कर रह उनके हर दर्द को दूर करने का दावा कर रहे हैं. हलांकि इस बैठक को राजनीतिक स्टंट बता कर दो दिन में समस्याओं का हल न होने पर प्रधानों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है.
- जलालपुर विधानसभा के एनडी इंटर कॉलेज में प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कोटेदारों और प्रधानों के साथ किया बैठक की.
- बैठक में प्रधानों और मंत्री के बीच हुए बातचीत में प्रधानों ने अपनी समस्या गिनाई.
- मंत्री ने तत्काल समस्या हल करने का अधिकारियों को निर्देश दिए.
- वहीं प्रधानों ने इस बैठक को राजनीतिक स्टंट बताया.