अंबेडकरनगर: जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक जलालपुर विधान सभा के दो ब्लाकों में ग्राम प्रधान और कोटेदारों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने प्रधानों और कोटेदारों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और सरकार की योजनाएं सही व्यक्ति तक पहुंच रही है या नहीं इसका भी पता लगाने की कोशिश की.
प्रभारी मंत्री की बैठक
- जलालपुर विधानसभा के जलालपुर और भियांव ब्लाक में प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को बैठक की.
- मंत्री ने कोटेदारों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना.
- कार्यक्रम में सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
- इस बैठक को जलालपुर विधान सभा में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक स्टंट के रूप में देखा जा रहा है.