उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने बजट में रखा सबका ख्याल: कानून मंत्री बृजेश पाठक - अंबेडकरनगर सरकार का बजट

अंबेडकरनगर में प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक (minister brijesh pathak) ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार का बजट (budget) हर तबके के हित के लिए है. प्रधानमंत्री ने इस बजट में हर तबके का ख्याल रखा है.

minister brijesh pathak
प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक

By

Published : Feb 14, 2021, 12:54 PM IST

अंबेडकरनगर: देश मे लगातार बढ़ रही मंहगाई की मार को रोकने में विफल सरकार अब लोगों की आय बढ़ाने की बात कर रही है. अम्बेडकरनगर दौरे पर आए प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक (minister brijesh pathak) ने कहा कि महंगाई पूरे विश्व की समस्या है, लेकिन हम लोगों की आय बढ़ा रहे हैं. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए बजट (budget) की सराहना भी की.

मंत्री ने की बजट की सराहना

बीमारी से लड़ने की मिलेगी शक्ति

केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक (minister brijesh pathak) ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान बृजेश पाठक ने सरकार के बजट (budget) की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बजट से युवाओं, गरीबों, महिलाओं को समस्याओं से राहत मिलेगी और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. कोरोना की महामारी से जूझ रहे देश को लड़ने के लिए शक्ति मिलेगी. प्रधानमंत्री ने इस बजट (budget) में हर तबके का ख्याल रखा है.

लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ी

बृजेश पाठक (minister brijesh pathak) ने कहा कि किसानों से हमारी बात रोज हो रही है. वे हमारा परिवार है. कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा. देश मे लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों पर बृजेश पाठक ने कहा कि हमारा पूरा जोर महंगाई को रोकने के साथ लोगों की आय बढ़ाने पर है. पूरी दुनिया में महंगाई की समस्या है. हम तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. लोगों की खरीदारी करने की क्षमता बढ़ी है. कोविड काल में हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details