उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब से साइकिल चलाकर अंबेडकरनगर पहुंचा प्रवासी मजदूरों का जत्था - अंबेडकरनगर पहुंचा प्रवासी मजदूरों का जत्था

उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को पंजाब से साइकिल के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का जत्था अंबेडकरनगर पहुंचा. जहां थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद सभी को घर भेज दिया गया.

लॉकडाउन में साइकिल से घर जा रहे मजदूर
पंजाब से अंबेडकरनगर पहुंचा प्रवासी मजदूरों का जत्था

By

Published : May 20, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में रह रहे कामगारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोग कैसे भी करके अपने घर पहुंचने की जुगत कर रहे हैं. जिले में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को पंजाब से साइकिल से प्रवासी मजदूरों का जत्था अंबेडकरनगर पहुंचा. इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया.

साइकिल से घर आने को मजबूर श्रमिक
सरकार घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को साधन मुहैया कराने का दावा कर रही है, लेकिन वो नाकाफी दिख रहा है. सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को पैदल, साइकिल, बाइक, ट्रक यात्रा टैम्पो से असुरक्षित तरीके से यात्रा नहीं करने को कहा है. लेकिन बावजूद इसके लोग पैदल और साइकिल से सफर तय करने को मजबूर हैं.

मजदूरों का कहना है कि बाहर काम नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से खाने-पीने की समस्या हो गई है. ऐसे में घर पर रहना ही ठीक है, इसलिए हम लोगों ने यह सफर साइकिल से ही तय किया. घर वाले भी रोज फोन करके यही कहते थे कि घर चले आओ.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details