उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर : मेडिकल कॉलेज छात्रों ने किया जमकर हंगामा - ambedkarnagar medical student create rucks

अंबेडकरनगर जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार देर रात एक राहगीर की पिटाई कर दी. जिसके बाद देर रात तक जमकर हंगामा चला. जिसके सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने ले गई.

छात्रों ने किया जमकर हंगामा
छात्रों ने किया जमकर हंगामा

By

Published : Sep 1, 2021, 3:08 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार देर रात जमकर हंगामा किया. राहगीर से विवाद होने के बाद छात्रों ने उसे जमकर पीटा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने गई, लेकिन छात्र काफी देर तक मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर हंगामा काटते रहे.

महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने देर रात जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज के सामने बाइक सवार दो छात्र सड़क पार कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिया. इसकी वजह एक कार चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. जिससे दुर्घटना तो नहीं हुई लेकिन सड़क पर अचानक गाड़ी खड़ी करने को लेकर कार चालक युवक दुर्गेश और मेडिकल छात्रों में कहासुनी शुरू हो गयी. देखते ही देखते छात्रों ने कार सवार दुर्गेश की पिटाई शुरू कर दी. तभी काफी संख्या में मेडिकल कॉलेज के छात्र सड़क पर आ गए और कार सवार के साथ जमकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्गेश को मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी ले गयी, जहां से बाद में उसे अलीगंज थाने भेज दिया गया.

मेडिकल कॉलेज के छात्र छेड़छाड़ का आरोप लगाकर गाड़ी चालक युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे और देर रात्रि तक पुलिस चौकी पर हंगामा काटा. इस मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे है, लेकिन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सन्दीप कौशिक का कहना है कि कार सवार युवक ने सड़क पर किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद बवाल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details