उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेतन ना मिलने पर धरने पर बैठे मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी - मेडिकल कॉलेज आउटसोर्सिंग कर्मी अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्सिंग कार्मियों ने रविवार सुबह कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कॉलेज के प्रधानाचार्य के समझाने पर कर्मचारी वापस काम पर लौटे.

आउटसोर्सिंग कर्मचारी बैठे प्रदर्शन पर
आउटसोर्सिंग कर्मचारी बैठे प्रदर्शन पर

By

Published : Oct 18, 2021, 4:53 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने रविवार सुबह कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इन कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल में भर्ती मरीजों को उठाना पड़ा है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला और जब एक माह का मिला तो उसमें भी कटौती कर दी गयी है. वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर कर्मचारी वापस काम पर लौट गए.

बात दें, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में अस्पताल की व्यवस्था आउटसोर्सिंग कर्मियों के सहारे संचालित है. इन कर्मियों के आपूर्ति का टेंडर सन फैसिलिटी नामक कम्पनी से हुआ है, जिससे तकरीबन 275 कर्मी काम कर रहे हैं. आज रविवार सुबह जब अस्पताल खुला तो इनमें से अधिकांश कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करना शुरू कर दिया और वेतन की मांग करने लगे.

आउटसोर्सिंग कर्मचारी बैठे प्रदर्शन पर
बताया जा रहा है कि इस दौरान कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्मियों के बीच जमकर विवाद भी हुआ. कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार करने से अस्पताल की व्यवस्था बेपटरी हो गयी, ओपीडी से लेकर वार्डो में हर जगह मरीजों की मुश्किलें बढ़ने लगी. कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें चार माह से मानदेय नहीं मिला और अब एक माह का मानदेय मिला तो उसने भी कटौती कर दी गयी. पीएफ का क्या हुआ कुछ पता भी नहीं चल रहा है.कर्मचारियों के विरोध की खबर जैसे ही कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सन्दीप कौशिक को मिली उन्होंने तत्काल कर्मचारियों से बातचीत की व समझा बुझाकर काम पर वापस भेजा. प्रधानाचार्य डॉ सन्दीप कौशिक का कहना है कि कर्मचारियों की शिकायत को गम्भीरता से लिया गया है. कॉलेज ने कम्पनी को पूरा भुगतान किया है यदि कर्मचारियों के वेतन में कटौती पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी. कर्मचारियों को हर हाल में पूरा वेतन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details