उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना का कहर, तीन दिन में 58 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - अंबेडकर नगर ताजा खबर

अंबेडकर नगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में तीन दिन के अंदर 58 डॉक्टर व कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज गुप्ता भी संक्रमण का शिकार हो गए हैं. इसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है.

58 डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमित
58 डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमित

By

Published : May 15, 2021, 7:47 PM IST

अंबेडकर नगर:महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. एक ही दिन में 17 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. तीन दिनों के अंदर मेडिकल कॉलेज के 58 डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिसका असर मरीजों के इलाज पर भी पड़ रहा है. कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज गुप्ता भी संक्रमण का शिकार हो गए हैं.

58 डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण इलाकों से लेकर स्वास्थ विभाग इससे अछूता नहीं है. जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में तीन दिन के अंदर 58 डॉक्टर व कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 33 को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों और कर्मचारियों के संक्रमित होने के पीछे कॉलेज प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. आरोप यह भी है कि ड्यूटी करने के बाद अधिकांश कर्मचारियों के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था न होने से उनको घर जाना पड़ता है, जबकि ड्यूटी करने वालों को कॉलेज की तरफ से ही हर व्यवस्था मुहैया करानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-पुलिस की मौजूदगी में सभासद की पिटाई, वीडियो वायरल

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सन्दीप कौशिक ने बताया कि तीन दिनों के अंदर 58 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं, जो यह दर्शा रहा है कि वायरस तेजी से फैल रहा है. मरीजों के इलाज में अभी कोई असुविधा नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details