उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माया की पीएम बनने की ख्वाहिश, बोलीं- लड़ सकती हूं चुनाव - mayavati

जिले में जनसभा को संबोधित करने आईं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यदि वक्त अच्छा रहा, तो वह अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लड़ेंगी. बसपा प्रमुख के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

जनसभा को संबोधित करतीं बसपा प्रमुख

By

Published : May 5, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर : बसपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने आईं मायावती ने अपने बयान से देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी हैं. मायावती ने साफ तौर पर कहा कि इस जनसैलाब के बाद बसपा की जीत तय है और यदि इस लोकसभा चुनाव बाद समय आएगा, तो वह अंबेडकरनगर से खुद चुनाव लड़ेंगी.

जनसभा को संबोधित करतीं बसपा प्रमुख.

बता दें कि इसके पहले भी मायावती पीएम बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट में भी खिचड़ी सरकार बनने की स्थिति में मायावती को पीएम पद के लिए मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाता रहा है. ऐसे में अगर देश में किसी भी पार्टी या गठबंधन का पूर्ण बहुमत नहीं आया तो यह मायावती के लिए पीएम बनने का अवसर साबित हो सकता है.

प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा ही है रास्ता

क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के लिए राज्यसभा या लोकसभा में से किसी एक का सदस्य रहना जरूरी होता है. ऐसे में मायावती को लोकसभा का सदस्य होना जरूरी होगा. यूपी विधानसभा में विधायकों की कम संख्या को देखते हुए उनका राज्यसभा में जा पाना बेहद मुश्किल है. लिहाजा इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छी परफार्मेंस की उम्मीद लगाये बैठीं मायावती आखिरकार अंबेडकर नगर रैली में अपने मन की बात कह डाली.

जताई चुनाव लड़ने की इच्छा

  • बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यदि वक्त अच्छा आएगा, तो वह अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ेंगी.
  • अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र बसपा का गढ़ माना जाता है.
  • मायावती खुद यहां से दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुकी हैं.
  • ऐसे में मायावती के इस बयान के लंबे कयास लगाए जा रहे हैं.
  • बसपा सुप्रीमों के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details