उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: साइबर क्राइम का मास्टर माइंड गिरफ्तार, अपनी ही चचेरी बहन को लगाया था चूना - साइबर क्राइम

पुलिस ने बसखारी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के खाते से 1 लाख 44 हजार रुपये निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी महिला का चचेरा भाई बताया जा रहा है.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 25, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पेटीएम पर फर्जी अकाउंट बना कर महिला के खाते से तकरीबन 1लाख 44 हजार रुपये गायब करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला के खाते से पैसा गायब करने वाला साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड उसका चचेरा भाई ही निकला.

जानकारी देते एसपी.

मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है. उक्त थाना क्षेत्र निवासी बबीता सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से लगभग 1 लाख 44 हजार रुपये गायब हो गए हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाल मामला सामने आया. आरोपी महिला का चचेरा भाई निकला, जिसने पूरे घटना को अंजाम दिया था.

जांच अधिकारी के अनुसार अभियुक्त सत्यम सिंह महिला के घर आता जाता था और किसी बहाने से उसके एटीएम कार्ड का नम्बर और और पासवर्ड ले लिया था. सत्यम ने अपने साथी विपुल सिंह के मोबाइल नम्बर पर पेटीएम आईडी जनरेट किया और बाद में उस सिम को नष्ट कर दिया. इसी के माध्यम से आरोपी ने महिला के खाते से पैसा निकाला.

बबीता के खाते से तकरीबन 1 लाख 44 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 1 लाख 36 हजार 500 रुपये बरामद किया है.

-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

इसे भी पढ़ें-आप विधायक ने केंद्र से किया आग्रह, प्रदर्शनकारियों से करें बातचीत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details