अंबेडकरनगर: जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पेटीएम पर फर्जी अकाउंट बना कर महिला के खाते से तकरीबन 1लाख 44 हजार रुपये गायब करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला के खाते से पैसा गायब करने वाला साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड उसका चचेरा भाई ही निकला.
मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है. उक्त थाना क्षेत्र निवासी बबीता सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से लगभग 1 लाख 44 हजार रुपये गायब हो गए हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाल मामला सामने आया. आरोपी महिला का चचेरा भाई निकला, जिसने पूरे घटना को अंजाम दिया था.
जांच अधिकारी के अनुसार अभियुक्त सत्यम सिंह महिला के घर आता जाता था और किसी बहाने से उसके एटीएम कार्ड का नम्बर और और पासवर्ड ले लिया था. सत्यम ने अपने साथी विपुल सिंह के मोबाइल नम्बर पर पेटीएम आईडी जनरेट किया और बाद में उस सिम को नष्ट कर दिया. इसी के माध्यम से आरोपी ने महिला के खाते से पैसा निकाला.