अंबेडकरनगर:ठंड के बढ़ते कहर के साथ रेलवे ने भी अब यात्रियों पर सितम ढाहना शुरू कर दिया है. अकबरपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 से अधिक ट्रेनें या तो निरस्त कर दी गयी हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है. जानकारी के अभाव में यात्री इस सर्द भरे मौसम में स्टेशन पर आकर वापस लौट रहे हैं. यहां से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही है. यात्री परेशान हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नही है.,यात्रियों का आरोप है कि पूछताछ और स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में ताला लगा रहता है.
- बढ़ते ठंड के साथ साथ ट्रेनों की लेट लतीफी और निरस्त होने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
- ट्रेनों को लेकर यात्री परेशान हो रहे हैं, सुबह से लेकर शाम तक स्टेशन पर भटक रहे हैं.
- अकबरपुर रेलवे स्टेशन गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त हैं और कई का मार्ग डायवर्ट है.
- विभागीय जानकारी के मुताबिक बरेली एक्सप्रेस अप और डाउन गाड़ी नम्बर 4235, 4236 और गोंडा बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस अप और डाउन गाड़ी नम्बर 4213 ,4214 और डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निरस्त चल रही है.
- कोटा से पटना गाड़ी नम्बर 3238, फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 3483, 3484, दून एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 3009 और 3010 का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
- इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें -राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर, तापमान 4.2 रिकॉर्ड दर्ज