अम्बेडकरनगर: लॉकडाउन के वजह से कई परिवारों के सामने दो वक्त के रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में सरकार इन परिवारों के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराना शुरू कर दी है. वहीं जिले में अब तक 34,991 परिवारों को एक-एक हजार रुपये उपलब्ध कराया जा चुका है.
परिवारों को दिया गया एक-एक हजार रुपये
कोरोना के संक्रमण के वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. लॉकडाउन के वजह से गरीब और असहाय के सामने खाने की समस्या आ पड़ी. लॉकडाउन की वजह से काम बन्द होने के कारण आर्थिक तंगी आ गई. वहीं जिले में प्रशासन ने ऐसे परिवार को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रहा है. अब तक कुल 34,991 परिवार को सहायता उपलब्ध कराया जा चुका है.