अंबेडकर नगर: जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर युवक एक युवती के साथ अवैध संबंध बनाता रहा और इस दौरान उसने लड़की की अश्लील वीडियो और फोटो भी ले ली. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने लगा. आखिर में युवक ने युवती की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मानसिक रुप से परेशान लड़की ने न्याय के लिए महिला डेस्क पहुंचकर शिकायत पत्र दिया है. युवती ने कार्रवाई न होने मैं आत्महत्या करने की धमकी दी है.
मामला अम्बेडकरनगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां थाने पंहुची लड़की ने बताया कि 7 साल से एक युवक शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाता रहा और बाद में शादी से इनकार कर दिया. जब मेरी शादी दूसरी जगह हो गई तो मझे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मुझे बुलाता रहा. मेरे साथ अवैध संबंध बनाता रहा.