उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः बेखौफ लुटेरों ने युवक को मारी गोली, 1.17 लाख रुपये लेकर फरार - अम्बेडकर नगर समाचार

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बेखौफ लुटेरों ने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले युवक को गोली दी. इस दौरान लुटेरों ने 1.17 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

लुटेरों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Oct 25, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरः जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस रोक लगाने में असफल रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि दिनदहाड़े लूट जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बेखौफ लुटेरों ने बैंक ग्राहक सेवा संचालक को गोली मारकर 1.17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई.

लुटेरों ने युवक को मारी गोली.

बैंक ग्राहक सेवा संचालक को मारी गोली

  • मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर नई बाजार का है.
  • यहां मरेला बाजार के पास एक युवक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है.
  • केंद्र बंदकर युवक अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से लुटेरों ने युवक को गोली मार दी.
  • लुटेरे युवक के पास से 1 लाख 17 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-आगरा: बदमाशों ने की ट्रक चालक की हत्या, लाखों का सामान लूटकर हुए फरार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details