अम्बेडकर नगर: जिले में कोरोना के कहर से जनता को बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन इसका सत प्रतिशत पालन होता नहीं दिख रहा है. दो दिन पहले सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया था साथ ही डीएम और एसपी को जिम्मेदार दी गई थी कि कोई इसका उलंघन न कर पाए. लेकिन अकबरपुर की सड़कों पर यात्रा करने वाले बिना रोक टोक के आसानी से निकल रहे हैं.
अम्बेडकर नगर: लॉकडाउन के बाद भी सीमा पार कर जिले में पहुंचे यात्री - कोरोना वायरस समाचार
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में लागू किया गया लॉकडाउन बेअसर होता नजर आ रहा है. यहां कई यात्री जिले की सीमा पार कर यात्रा करते नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उन्हें रोकता नहीं दिख रहा है.
सीमा सील फिर भी जिले में पहुंचे यात्री
अकबरपुर रोडवेज के पास कुछ यात्रियों को टहलते देखा गया. जिसमें कुछ लड़कियां भी थी. दो दिन पहले से ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है, लेकिन सड़कों पर लोग टहल रहे हैं जब हमने इन यात्रियों से बात की तो पहले ये लोग कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुए.
एक युवक कैमरे पर बताया कि वे लोग औरैया से आ रहे हैं कहीं से पैदल तो कहीं से लिफ्ट लेकर आ रहे हैं. फैजाबाद से आज सुबह 9:30 बजे एक ट्रक से आए थे जो शाहगंज कोई सामान लेने जा रहा था. जिले की सीमा पर ट्रक को रोका गया लेकिन फिर आने दिया गया.
प्रीतम भारतीय, राहगीर