अंबेडकरनगरः जिले में हलका लेखपाल द्वारा किसान से घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है.
लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित - अकबरपुर तहसील
अंबेडकरनगर जिले में लेखपाल द्वारा किसान से घूस लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया. लेखपाल अकबरपुर तहसील क्षेत्र में तैनात था.
मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि उक्त तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अफजलपुर तैनात लेखपाल हेमंत पांडे ने गांव के ही एक निवासी से किसी कार्य के लिए रिश्वत लिया था. किसान ने रिश्वत देते समय एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में लेखपाल साफ तौर पर कह रहा है कि घूस के पैसे को गिना नहीं जाता है.
अकबरपुर एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार से उसकी जांच कराई गई थी. आरोप की पुष्टि होने पर लेखपाल हेमंत को निलंबित कर दिया गया है.