उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया भूमि पूजन - कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया भूमि पूजन

अंबेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार में कानून मंत्री ने आज सोमवार को भूमि पूजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आशीर्वाद मांगा .

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कानून मंत्री ने किया भूमि पूजन

By

Published : Oct 14, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर:जलालपुर विधानसभा मे भगवा फहराने को बीजेपी इस कदर आतुर दिख रही है कि नेताओं ने चुनाव की नैया पार लगाने के लिए देवताओं की वन्दना शुरू कर दी है, आगामी बुधवार को होने वाले सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगी सरकार में कानून मंत्री ने आज सोमवार को भूमि पूजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का मांगा आशीर्वाद.

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कानून मंत्री ने किया भूमि पूजन

कानून मंत्री ने भूमि पूजन कर मांगा आशीर्वाद
जलालपुर विधानसभा में कमल खिलाने के लिए अंबेडकर नगर के तीन दिवसीय दौरे पर लगातार जनसंपर्क कर रहे, बृजेश पाठक ने आज सोमवार को जलालपुर के नवादा में भूमि पूजन किया. 16 अक्टूबर को अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है. वहीं योगी आदित्यनाथ नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

जनसभा स्थल पर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा और अवधेश द्विवेदी के साथ मंत्रोचारण कर विधिवत भूमि पूजन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने का आशीर्वाद मांगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details