उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून मंत्री बृजेश पाठक भूले इतिहास, जानें क्या कहा... - अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक इतिहास भूल गए. मंत्री ने महाराणा प्रताप को अंग्रेजों से लोहा लेने वाले योद्धा बता कर कसीदे गढ़ते रहे, जिससे लोग आवाक रह गए.

अंबेडकरनगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण.
अंबेडकरनगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण.

By

Published : Jan 13, 2021, 7:46 PM IST

अंबेडकरनगरःप्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को जिला पंचायत परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान प्रभारी मंत्री की जबान भी खूब फिसली. इस दौरान कानून मंत्री इतिहास को अपने ही अंदाज में बयां करते हुए कहा कि गुलामी से मुक्ति के लिए महाराणा प्रताप ने अंग्रेजों से लड़ा था जंग लड़ा था.

अंबेडकरनगर में महाराणा प्रताप की मूर्ती का अनावरण.


महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों पर अंग्रेजों ने अपना जुल्म और बढ़ा दिया था और उनके पास आधुनिक तोपें आ गयी थीं. अपनी राजसत्ता को ठोकर मारकर महाराणा प्रताप अपने सैनिकों के साथ अंग्रेजों के खिलाफ जंग के मैदान में थे. लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर रहे थे.

अंबेडकरनगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण.
प्रभारी मंत्री महाराणा के सम्मान में कसीदे पढ़ रहे थे लेकिन वे शायद भूल गए कि महाराणा प्रताप अंग्रेजों से नहीं बलिक मुगलिया सल्तनत से जंग लड़ा था. कानून मंत्री के संबोधन से वहां मौजूद जनमानस भी हतप्रभ रह गया. हलांकि बाद में जैसे तैसे बृजेश पाठक को सुधि आई कि उस समय सत्ता मुगलों की थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details