अम्बेडकर नगर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya in Ambedkar Nagar ) गुरुवार को अम्बेडकर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. लखीमपुर कांड पर हो रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि जो शीशे के घर में रहते हो, उन्हें दूसरो के घर पर पत्थर नही फेंकना चाहिए. लखीमपुर कांड में पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी की संवेदनाएं है. घटना में जो भी दोषी है, वह बक्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि घटना के किसी भी दोषी को अगर अखिलेश यादव बचाना चाहे तो उन्हें वे बचा नही पाएंगे. मदरसे पर हो रहे सर्वे को लेकर कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग मदरसे के सर्वे को गलत दिशा दे रहे है. देश के विरोधियों के अंदर अखिलेश यादव को वोट दिखाई देता है. अखिलेश यादव तनाव में है.