अम्बेडकरनगर: पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर में घिरी प्रदेश की योगी सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को लेकर हमलावर हुई विपक्ष के आगे अब भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है.
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: बैकफुट पर योगी सरकार, डिप्टी सीएम ने सवालों से किया किनारा - जलालपुर
उत्तर प्रदेश के जलालपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार करने आए थे. इस दौरान पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने अखिलेश यादव को ही नसीहत दे डाली.
केशव प्रसाद मौर्य.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जलालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह के समर्थन में शनिवार को एक जनसभा में आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया कि पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को विपक्ष फर्जी बता रहा है, अखिलेश यादव सवाल उठा रहे हैं. इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जबाब देने के बजाय इतना कह कर किनारा कर लिया कि अखिलेश को पहले अपने कार्यकाल पर नजर डालनी चाहिए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST