अंबेडकर नगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बेताब दिख रही भाजपा ने अपने स्तर प्रचारकों और मंत्रियों की फौज उतार दी. जलालपुर विधानसभा के मालीपुर बाजार में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी पार्टियों पर गुंडा राज और भाई भतीजावाद का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा द्वारा आर्टिकल 370 हटाने और सरकार द्वारा किया गए कामों के बदले वोट की अपील किया.
अंबेडकरनगर: विस उपचुनाव प्रचार करने जलालपुर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में जलालपुर विधानसभा के मालीपुर बाजार में एक जनसभा को सम्बोधित करने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर गुंडा राज और भाई भतीजावाद का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा द्वारा आर्टिकल 370 हटाने और सरकार द्वारा किया गए कामों के बदले वोट की अपील की.
विस उपचुनाव प्रचार करने जलालपुर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने जहां एक तरफ विपक्ष को निशाने पर लिया तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की, उन्होंने कहा कि जैसे ही यह यहां के विधायक होंगे यहां की विकास की गंगा बहना शुरू हो जायेगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
TAGGED:
ambedkar nagar latest news