उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में जेपी नड्डा बोले- भ्रष्टाचार, अनाचार और दुराचार की पर्यायवाची समाजवादी पार्टी - Vishwas Yatra in Ambedkar Nagar

यूपी के अंबेडकरनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने भाजपा की जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया.

जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा.
जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा.

By

Published : Dec 19, 2021, 5:34 PM IST

अंबेडकरनगरःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में 'जन विश्वास यात्रा' का शुभारंभ किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अम्बेडकर नगर से 'जन विश्वास यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा.

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने प्रदेश में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कराए गये विकास कार्यों और जन उपयोगी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए जिन्ना प्रिय हैं और हमारे लिए गन्ना प्रिय है. नड्डा ने अखिलेश पर 15 आतंकियों को रिहा करने का भी आरोप लगाया.

भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ता.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा में आये लोगों का अवधि भाषा में स्वागत करते हुए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समर्पित भाव से लोगों की सेवा करती है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, ये संभव है तो सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है. बाकि और किसी भी राजनीतिक पार्टी ये कभी भी संभव नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये जन विश्वास यात्रा 6 स्थानों से प्रारम्भ होकर 403 विधानसभा से निकलेगी और करीब 4 करोड़ नागरिकों के साथ सीधा संवाद करते हुए जनता का विश्वास प्राप्त करेगी.

उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों की जन सभाओं में जो भीड़ होती हैं, वो हमारे कार्यकर्ता सम्मेलनों के समान होती है. जहां भाजपा का कार्यकर्ता एकत्र होता है, वो जन सैलाब में परिवर्तित हो जाता है. ऐसा ही नजारा आज मथुरा, झांसी, बिजनौर, बलिया और गाजीपुर में भी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले संस्कृति थी कि वोट बंटोरो, भाई को भाई से लड़ाओ, लोगों से वोट लेकर उन्हें भूल जाओ और अगले चुनाव में नए-नए नारे लेकर आ जाओ. अब जनता के बीच जाना, लोगों का विश्वास प्राप्त करना, जो कहा था, वो करके दिखाना, ये संस्कृति मोदी जी ने विकसित की है. भाजपा है तो विकास है. भाजपा है तो सम्मान है. भाजपा है तो सुरक्षा है. अन्य दलों में ये संभव नहीं है. न उनकी ऐसी सोच है, न मानसिकता है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' को CM YOGI ने दिखाई हरी झंडी, बोले-विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता

जेपी नड्डा ने कहा कि क्या हम सपा का कुशासन भूल गए हैं? सपा सरकार में खनन माफिया, गुंडे खुले आम घूमते थे. योगी जी ने उन्हें जेल भेजने का काम किया है. भ्रष्टाचार, अनाचार, दुराचार, इसका पर्यायवाची समाजवादी पार्टी है.

महिलाओं की विवाह की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की जा रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद ने इस पर गैरजिम्मेदाराना वक्तव्य दिया. ये वक्तव्य महिला सशक्तिकरण के खिलाफ है. अखिलेश यादव ने इसका बचाव किया है. ये वही सपा है, ये नई सपा नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो अब चुनाव लड़ने जा रहे हैं उनके पिता ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details