उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 मार्च को किसान आंदोलन को धार देंगे जयंत चौधरी

यूपी के अंबेडकरनगर में 15 मार्च को राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसान आंदोलन को धार देंगे. इस महापंचायत में आसपास के कई जिलों के किसानों के आने की संभावना है.

ETV BHARAT
15 मार्च को किसान आंदोलन को धार देंगे जयंत चौधरी

By

Published : Mar 13, 2021, 8:09 PM IST

अंबेडकरनगर:कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों की बात अभी तक नहीं बन सकी है. किसान लगातार कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानून को और आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंच चौधरी 15 मार्च को किसान आंदोलन को धार देंगे.

इसे भी पढ़ें-RLD की किसान मजदूर महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, जयंत चौधरी हुए शामिल


15 मार्च को होगी महापंचायत

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के बाद अब पूर्वांचल के जिलों में भी किसानों ने पंचायतें शुरू दी है. 15 मार्च को राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की अगुवाई में जिले के टांडा में महापंचायत आयोजित होने जा रही है. इस पंचायत में आसपास के कई जिलों के किसानों के आने की संभावना है.

किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने बताया कि जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं होगा हम पीछे नहीं हटेंगे. केंद्र सरकार किसान के साथ देश को बेचने का काम कर रही है. 2022 तक हम सब काले कानून के साथ इस सरकार को भी हटाने के काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details