अम्बेडकरनगरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत जोरों पर है. राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा तमाम सियासी मुद्दे उछाले जा रहे हैं. प्रदेश के सियासी हलचल और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ सपा नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राम मूर्ति वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान पूर्व मंत्री ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सपा नेता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद को फर्जी है. सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया था उसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया. इस सरकार में विकास कार्य ठप्प है. लोगों को न तो शिक्षा मिल रही और न ही रोजगार मिल रहा है. बेरोजगारी चरम पर है.
पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद और हिंदूवाद फर्जी है, राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार सरकारी संम्पतियों को बेंच रही है. यदि एक बार और भाजपा सरकार बनी तो इस देश से लोकतंत्र खत्म हो जायेगा. भाजपा ने झूठे प्रचार के सहारे प्रदेश में सबसे अधिक विकास करने वाली सपा सरकार को हटाया था, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है और इस बार इसका बदला जरूर लेगी.