अम्बेडकरनगरः आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022 ) के मद्देनजर बीजेपी ने प्रदेश में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जिले में 125 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि अभी भी प्रशासन में सपा (SP) और बसपा (BSP) की मानसिकता वाले कुछ अधिकारी हैं. उन्हें सुधारने की जरूरत है.
कटेहरी विधानसभा के रामदेव जनता इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और बसपा के लोग गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते थे, जब से हमारी सरकार आई है हमने बिना किसी भेदभाव के गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है.
अंबेडकरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना. ये भी पढ़ेंः PM मोदी की रैली में देहरादून जा रही बस और कार में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि जब से 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री आए हैं, तब से हम देश के विरोधियों को उनके घर में घुस कर मार रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कटेहरी बाजार में बाईपास बनाने और गोसाईगंज और भीटी मार्ग को चौड़ा किए जाने की घोषणा भी की.
अंबेडकरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना. पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कितना भी जोर लगा लें लेकिन प्रदेश का पिछड़ा वर्ग भाजपा के साथ ही रहेगा. भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोग सपा और बसपा के मानसिकता के रह गए हैं, उनको सुधारने की जरूरत है.
बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा के सिद्धौर कस्बे में डिप्टी सीएम ने विरोधियों पर निशाना साधा. बाराबंकी में डिप्टी सीएम बोले, साइकिल को पंचर नहीं, खंड-खंड कर दो...
बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा के सिद्धौर कस्बे में डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि साइकिल को पंचर नहीं, खंड-खंड कर दीजिए. गुंडागर्दी अब नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि बसपा में उन्हीं को टिकट मिलता है जिनके पास पैसा होता है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. यहां उन्होंने 3439.28 लाख रुपयों की 27 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप