उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जनता कर्फ्यू' से अंबेडकरनगर में पसरा सन्नाटा, PM मोदी के आह्वान का दिखा असर - अंबेडकरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की बुनकर नगरी में पीएम के आह्वान का असर साफ दिख रहा है. जिस शहर में चौराहे 24 घण्टे गुलजार रहते थे, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

अंबेडकरनगर समाचार
अंबेडकरनगर में जनता कर्फ्यू का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आवाह्न किया है. जिले में लोग कोरोना को मात देने के लिए पीएम के आह्वान को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हैं. 'जनता कर्फ्यू' की हकीकत परखने के लिए हमने बुनकर नगरी टांडा का निरीक्षण किया, जहां जनता कर्फ्यू का कितना असर है.

जानकारी देते संवाददाता.

गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोग 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में ही रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें. प्रधानमंत्री के इस आह्वान को परखने के लिए टांडा नगरी के चौक घण्टा घर इलाके का दौरा किया गया. सामान्य दिनों में यहां सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, अधिकांश दुकाने खुल जाते हैं, लेकिन आज यहां सन्नाटा पसरा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details