अम्बेडकरनगर:जनपद में अवैध तरीके से ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था. इस अस्पताल में कोरोना की जांच किए बगैर ही मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी. वहीं इस ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के 24 घण्टे बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया.
लॉकडाउन-4 के दौरान जिला प्रशासन ने कुछ निजी चिकित्सालयों को खोलने की अनुमति दी है. वहीं लोग इस छूट की आड़ में अवैध तरीके से नर्सिंग होम संचालित कर रहे थे. जिला मुख्यालय पर बगैर मान्यता के संचालित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी.
क्षेत्र का एक व्यक्ति कुछ दिन पहले दूसरे राज्य से वापस लौटा था. इसके बाद उस व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने लगा. परिजनों ने उसे पटेल नगर से अकबरपुर तहसील तिराहा मार्ग पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसे शास्त्री नगर के ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल ले जाया गया. इस अस्पताल में अवैध तरीके से संचालित डायलिसिस सेंटर में उसकी डायलिसिस की गयी. जब व्यक्ति की हालत में सुधार नहीं हुआ तो, उसे लखनऊ ले जाया गया. लखनऊ में उसकी कोरोना जांच हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल को 24 घण्टे बाद ही सील कर दिया.
इस मामले में एक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसके-किसके संपर्क में आया है, यह पता लगाया जा रहा है.
-अशोक कुमार, सीएमओ