अंबेडकरनगरः जिले के बुनकर नगरी टांडा में हुए बहुचर्चित ICICI बैंक लूट कांड की योजना का मास्टरमाइंड और लुटेरों को संरक्षण देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से लूट का 1लाख 32 हजार रुपये भी बरामद हुआ है.
1 लाख 32 हजार रुपये बरामद
27 अगस्त 2019 को आईसीआईसीआई बैंक के टांडा शाखा में लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे आसानी से फरार हो गए थे. लुटेरों को शरण देने, लूट की घटना को अंजाम देने और योजना बनाने में शामिल शम्स तबरेज उर्फ शौखी को पुलिस ने रविवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 32 हजार रुपये भी बरामद किया है. वहीं एक दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी अपराधी लईक अंसारी और उसके एक साथी मो. कलीम को गिरफ्तार किया था.
अम्बेडकरनगरः ICICI बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
अंबेडकरनगर जिले में हुए ICICI बैंक लूट का टांडा पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस लूट में शामिल मुख्य आरोपी शम्स तबरेज उर्फ शौखी को रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया.
robbery mastermind arrest
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए टाण्डा सीओ अमर बहादुर ने बताया कि शम्स तबरेज लुटेरों को संरक्षण देने वाला था और यह पूरी वारदात में भी शामिल था. इसके पास से लूट के एक लाख 32 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST