अंबेडकरनगर: जनपद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
अंबेडकरनगर: बाइक सवार दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत - aalapur police station
यूपी के अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. पति-पत्नी जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मालपुरा बसहिया गांव के रहने वाले थे.
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के न्योरी बाजार का है. बाजार में गुरुवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पति-पत्नी जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मालपुरा बसहिया गांव के रहने वाले थे. मृतकों का नाम बाबूराम निषाद और सुमित्रा निषाद बताया जा रहा है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल एवं थानाध्यक्ष बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं प्राप्त हुई है.