अंबेडकरनगर:इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. दरअसल ग्राम बेलासपुर बदरुद्दीनपुर में पत्रकार के घर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने घर की महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बक्शा. मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. इनमें एक को गंभीर चोटें आईं है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलासपुर बदरुद्दीनपुर निवासी अतहर जिले का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर है. इसका पूरे इलाके में आतंक है. अंबेडकरनगर प्रेस क्लब में कार्यकारणी सदस्य व पत्रकार रेहान अब्बास ने हिस्ट्रीशीटर के आतंक का विरोध किया. यही बात हिस्ट्रीशीटर को नागवार लगी. पत्रकार से बदला लेने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने मंगलवार की शाम अपने साथियों के साथ मिलकर रेहान के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों में जबरन घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.