अंबेडकरनगर: पत्रकार के घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सीएचसी टाण्डा में भर्ती किया गया है.
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अतहर बाबा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहाड़पुर गांव निवासी पत्रकार रेहान के परिवार पर कातिलाना हमला किया था. पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने चार नामजद के साथ 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुटी थी.
इसी कड़ी में बीती रात पुलिस आरडी पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक संदिग्ध आता दिखाई दिया. पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर अतहर बाबा के रूप में हुई है. इसके पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.